राजस्थान के स्वास्थ्य मंत्री श्री रघु शर्मा के कोटा प्रवास के दौरान स्थानीय इलेक्ट्रोपैथी चिकित्सकों ने स्वागत किया एवं इलेक्ट्रोपैथी के संबंध में जानकारी प्रदान की। इस अवसर पर कोटा के पुराने इलेक्ट्रोपैथी चिकित्सक एवं वर्तमान में पीसीसी के सदस्य श्री इकराम खान ने राजस्थान में इलेक्ट्रोपैथी बोर्ड गठन के विलंब का मामला मंत्री महोदय के सामने उठाया। मंत्री महोदय ने जानकारी दी कि यह विषय मुख्यमंत्री जी के पास विचारणीय हैं। मंत्री जी ने कहा वहां से फाइल आते ही इस विषय पर कार्यवाही की जाएगी। स्थानीय इलेक्ट्रोपैथी चिकित्सकों में सादाब अहमद, महावीर वरदानिया, एसपी मिश्रा, सुल्तान आबिद एवं रामप्रताप सहित अनेक लोग उपस्थित थे। स्वास्थ्य मंत्री महोदय को इलेक्ट्रोहोम्योपैथी चिकित्सा परिषद जयपुर द्वारा प्रकाशित
इलेक्ट्रोपैथी साहित्य भेंट किया गया।
Categories