Categories
NEWS

एक दिवसीय निशुल्क इलेक्ट्रोपैथी चिकित्सा शिविर संपन्न

मदनगंज किशनगढ़ के आनंदम स्मार्ट स्कूल में आयोजित एक दिवसीय निशुल्क इलेक्ट्रोपैथी चिकित्सा शिविर में 220 रोगियों की चिकित्सा की गई। इस शिविर को निम्बार्काचार्य पीठाधीश्वर पूज्य श्री श्री जी महाराज का पावन आशीर्वाद प्राप्त हुआ। वीर का प्रारंभ इलेक्ट्रोपैथी जनक काउंट सीजर मैटी जी की प्रतिमा के आगे दीप प्रज्वलन कर किया गया। इलेक्ट्रोपैथी चिकित्सक गोविंद लाल सैनी एवं कुलदीप कुमार ने स्थानीय चिकित्सकों के साथ अपनी सेवाएं दी। इस शिविर में मुत्र पथरी, डायबिटीज, चरम रोग, थायराइड, श्वास संबंधी रोग एवं उदर रोगों की मुख्य रूप से इलेक्ट्रोपैथी चिकित्सा की गई। शिविर संचालन में चिकित्सक पुखराज तिवारी , प्रवीण गुप्ता,योगेंद्र पुरोहित आदि ने अपना महत्वपूर्ण सहयोग दिया। शिविर समापन पर पूज्य महाराज श्री ने सभी चिकित्सकों एवं दवा वितरण में सहयोग करने वाले इलेक्ट्रोपैथी छात्र छात्राओं को अपना आशीर्वाद दिया। शिविर संचालक इलेक्ट्रोपैथी चिकित्सक अशोक पारीक ने सहयोग करने वाली संपूर्ण टीम का आभार व्यक्त किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *